Bhakti Saagar

About Us

Bhakti Saagar में आपका स्वागत है। यहाँ आप को हमारी वैभव शाली, गरिमामई, जीवंत व ओजपूर्ण सनातन संस्कृति से जुड़ीं चीज़ों का सामावेश मिलेगा। यहाँ हम आपको सनातन धर्म के कई स्वरूपों का दर्शन करने की कोशिश करेंगे. इस कोशिश में आप की भी भागेदारी की अपेक्षा रहेगी।

About Author

मेरा नाम अनुराग अवस्थी है। मेरी अपनी सनातन संस्कृति में काफी रूचि है। मैं संगम नगरी प्रयागराज का रहने वाला हूँ। internet को खंगालने के बाद मैंने देखा कि इंटरनेट पर सनातन संस्कृति पर एक ही जगह पर ज्यादा पढ़ने योग्य सामग्री की कमी है। जिसको देखते हुए मैंने ये विचार किया की ऐसी वेबसाइट का निर्माण किया जाये जिसमे सभी चीज़ों का समावेश हो और जो किसी भी सनातन संस्कृति में रूचि रकने वाले व्यक्ति को संपूर्ण रूप से वंचित ज्ञान / उत्तर दे सके।

Exit mobile version